Bihar

Bihar

Share this news :

Bihar School: भीषण गर्मी के बीच बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं. गर्मी से स्कूलों में बच्चे बेहोश हो रहे हैं. शिक्षकों तक की तबीयत बिगड़ जा रही है. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुए हैं. अब विपक्ष भी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है.

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “बिहार में NDA सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर है. विपक्ष के दबाव में एक दिन पहले स्कूल बंद किए लेकिन फिर भी इस जानलेवा गर्मी में शिक्षकों को स्कूल आने के कड़े निर्देश दिए गए है. जब छात्र ही स्कूल में नहीं रहेंगे तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को अवश्य ही छुट्टी देनी चाहिए.

बिहार की NDA सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वातानुकूलित कमरों में आराम फ़रमा शिक्षकों की जान लेने पर आमादा क्यों है? गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सरकारी स्कूलों को खोले रखने का फरमान जारी किया है. जिसपर सवाल उठ रहे हैं.

बता दें कि बिहार में आसमान से बरस रही आग ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिससे उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों के स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन बिहार में सरकार के तुगलकी फरमान के सामने बच्चे भीषण गर्मी में भी स्कूल जाने पर मजबूर हैं. बिहार में आग उगलती गर्मी और मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर जारी रेड अलर्ट के बीच भी स्कूल खुले हुए हैं. स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स का कहना है कि सरकार और केके पाठक के तुगलकी फरमान की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं.

Also Read: ‘ध्यान के लिए नहीं बल्कि ‘शूटिंग’ के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं मोदी’, तेजस्वी यादव का PM पर तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *