Gauri Lankesh Murderers Welcome

Gauri Lankesh Murderers Welcome

Share this news :

Gauri Lankesh Murderers Welcome: पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश के हत्यारों का स्वागत किया गया है. दरअसल गौरी लंकेश हत्या के दो अभियुक्त जमानत पर रिहा हुए थे. जिसके बाद विजयपुरा के एक मंदिर में माला पहनाकर हिंदू संगठन के लोगों ने उनको सम्मानित किया. दोनों अभियुक्तों परशुराम वागमोरे और मनोहर यादव के अलावा 6 अन्य अभियुक्तों को शुक्रवार को अदालत ने जमानत दी थी. मंदिर पहुंचने से पहले दोनों अभियुक्तों ने विजयपुरा शहर के शिवाजी सर्किल पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माला चढ़ाई. इसके बाद दोनों मंदिर पहुंचे, जहां इन्हें सम्मानित किया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

बता दें कि 6 सितंबर 2017 को पत्रकार गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में ये दोनों आरोपी 6 साल तक जेल में रहे. इन्हें 9 अक्टूबर को बेंगलुरु सत्र न्यायालय ने जमानत दी थी. जमानत के बाद 11 अक्टूबर को ये जेल से बाहर आए. जेल से बाहर आने के बाद संघ परिवार और श्री राम सेना ने दोनों आरोपियों परशुराम वाघमोरे और मनोहर यादव का स्वागत किया. कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

श्रीराम सेना के जिला अध्यक्ष नीलकांत कंडगल ने बताया कि वो हिंदू कार्यकर्ता हैं. जमानत पर रिहा हुए थे इसलिए हमने उनका स्वागत फूल और मालाओं से किया. हमने कालिका मंदिर में पूजा की और प्रार्थना की कि वे अदालत से बरी हो जाएंगे. आरोपियों के समर्थकों ने यह भी दावा किया कि दोनों को 6 साल से बेवजह जेल में रखा गया. हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि गौरी लंकेश की हत्या के असली दोषियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन इन लोगों को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया है क्योंकि वे हिंदू संगठनों से जुड़े हुए हैं.

कौन हैं Gauri Lankesh?

बता दें कि पत्रकार और दक्षिणपंथी कट्टरता की मुखर आलोचक गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) की हत्या 2017 में हुई थी. उनके घर के बाहर ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें से 18 लोग जमानत पर बाहर हैं. 55 साल की गौरी लंकेश प्रसिद्ध कवि और पत्रकार पी लंकेश की बेटी थी. वह लंकेश पत्रिका का संचालन कर रही थी, जिसे उनके पिता ने शुरु किया था.


Also Read-

बहराइच में मूर्ति विसर्जन में फायरिंग, एक की मौत, इलाके में तांडव की पूरी कहानी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *