उत्तर प्रदेश (UP) के श्रावस्ती में एक बेटे की हैवानियत का मामला सामना आया है. दरअसल, बेटी की शादी के लिए पिता जमीन बेचना चाहता था, जिसे लेकर बेटे और पिता में कहासुनी हो गई. इस दौरान बेटे ने डंडे से पिता के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल पिता को तुरंत अस्पताल ले लाया जाया पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.
जमीन बेचने को लेकर हुआ विवाद
पूरा मामला श्रावस्ती (UP) के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा गांव का है. गांव के रामनिवास की बेटी की इस साल शादी होने वाली थी. इसके लिए रामनिवास जमीन का कुछ हिस्सा बेचना चाह रहे थे, पर उनके बेटे अक्षय को यह बात नहीं पसंद आ रही थी. इसी बात को लेकर अक्षय की उसकी पिता से लड़ाई हो गई, जिसमें उसने पिता के सिर पर डंडे से मार दिया. इसके बाद घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते हुए रामनिवास की मृत्यु हो गई.
पुलिस कर रही जांच
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की दी. शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
Also Read:
“मुझे BJP में आने के लिए दबाव बना रहे, लेकिन…”, बोले CM केजरीवाल
विराट कोहली दुसरी बार बनने वाले हैं पिता, एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा