Breaking: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति में घोटाला मामले में रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया. उनसे करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ चली. बता दें कि दुर्गेश पाठक गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी इंचार्ज थे. अभी वह राजिंदर नगर से विधायक हैं.
CM के PA से भी हुई पूछताछ
दुर्गेश पाठक से पहले ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार से पूछताछ किया. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. 21 मार्च को एजेंसी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.
AAP के 3 बड़े नेता जेल में
गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम के अलावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं. इसी मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पिछले 6 महीने से जेल में थे. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर वह जेल से बाहर हैं.
Also Read-
50 करोड़ का टॉयलेट चुराने वाले ने कबूला जुर्म, इसे ट्रम्प भी ले चुके उधार पर
मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट