ISIS Terrorist Arrest

ISIS Terrorist Arrest

Share this news :

ISIS Terrorist Arrest: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने ISIS के मॉड्यूल के आंतकी (ISIS Terrorist Arrest) रिजवान अली को गिरफ्तार किया है. वह NIA की मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल था. NIA ने रिजवान के ऊपर 3 लाख का इनाम रखा हुआ था. वह दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है. उसके पास से कई घातक हथियार भी बरामद हुए हैं.

रिजवान लंबे समय से फरार था

आतंकी (ISIS Terrorist Arrest) रिजवान को जांच एजेंसी NIA ने वांटेड घोषित किया था. रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी था. पुणे पुलिस और एनआईए ने पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन रिजवान लंबे समय से फरार चल रहहा था.

इन आतंकियों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी भी की थी. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी (ISIS Terrorist Arrest) को 2018 में भी पूछताछ के हिरासत में लिया था. हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था.

दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाई गई

देश में स्वतंत्रता दिवस ( 15 अगस्त) को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. वहीं. जांच एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं. साथ ही दिल्ली की सुरक्षा भी बड़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां शक है कि रिजवान 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी (ISIS Terrorist Arrest) को गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.


‘अगर कोई और प्रधानमंत्री होता तो…’, INDIA गठबंधन ने की विनेश फोगाट के लिए न्याय की मांग

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *