PM Modi and Rahul Gandhi

PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Share this news :

लोकसभा चुनाव से पहले देश में बहुत से मीडिया हाउसेज और आम लोग सोशल मीडिया पर एक सर्वे कर रहे हैं. ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सर्वे वाला सवाल पोस्ट कर रहे हैं. सवाल है कि प्रधानमंत्री पद के लिए कौन ज्यादा बेहतर है. विकल्प में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी हैं. अब चौकाने वाली बात ये है कि इस सभी लोगों के सर्वे में राहुल गांधी PM मोदी से बहुत आगे हैं. जनता राहुल गांधी को ज्यादा वोट दे रही है, वहीं पीएम मोदी को बहुत कम वोट मिल रहे हैं.

पीएम पद के लिए जनता की पसंद राहुल गांधी

कई बड़े न्यूज चैनल ने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया क्योंकि जवाब PM मोदी के पक्ष में नहीं था और जनता ने राहुल गांधी को पीएम पद के लिए ज्यादा बेहतर बताया था. इसमें सबसे पहला नाम न्यूज 18 उत्तर प्रदेश का है. न्यूज 18 उत्तर प्रदेश के सर्वे में राहुल गांधी को 67.6 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि पीएम मोदी को मात्र 20.5 प्रतिशत. जिसके बाद न्यूज चैनल ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया था.

भाजपा कार्यकर्ता ने भी किया सर्वे

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका मौर्या ने भी कुछ ऐसा ही सवाल वाला सर्वे एक्स पर पोस्ट किया. उनके सर्वे में भी राहुल गांधी पीएम मोदी से कहीं आगे निकले. राहुल गांधी को 61.7 प्रतिशत लोगों ने पीएम पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया, वहीं पीएम मोदी को मात्र 38.3 प्रतिशत वोट मिले.

क्या EVM के साथ हो रहा खेल?

अब सवाल यह उठ रहा है कि जब पब्लिक प्लेटफॉर्म पर लोगों की राय में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं और लोग उन्हें ज्यादा वोट दे रहे हैं, तो फिर आम चुनाव में मोदी सरकार को कैसे जीत मिल जा रही है. ऐसे में कहीं न कहीं EVM कि विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा होता है. कांग्रेस पार्टी लगातार EVM पर सवाल उठाती रही है, पर बाकी सारे गंभीर मुद्दों की तरह मोदी सरकार इस मुद्दे पर भी चुप्पी साधे है.


Also Read-

अडानी ग्रुप ने अमेरिका में भी किया भ्रष्टाचार, मुसीबत में फंस सकते हैं गौतम अडानी

भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *