Cash seized in Chennai
Cash seized in Chennai: तमिलनाडु के चेन्नई में रविवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया है. रविवार को पुलिस ने तांबरम रेलवे स्टेशन से 3 लोगों को हिरासत में लिया. ये तीनों 6 बैग में भरकर चार करोड़ रुपए ले जा रहे थे. पुलिस हिरासत में लिए गए 3 आरोपियों में बीजेपी सदस्य और एक निजी होटल का प्रबंधक सतीष, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल शामिल हैं.
बीजेपी प्रत्याशी के लिए काम करता है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सदस्य सतीश ने थिरुनेलवेली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी नैयिनार नागेंद्रन के लिए काम करने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जब्त किया गया कैश (Cash seized in Chennai) कहां ले जाया जा रहा था और किस काम के लिए, इसकी जांच जारी है.
19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग
बता दें कि तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए पहले चरण की चुनाव 19 अप्रैल से शुरु होगा. पहले चरण में तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरूम्बुदूर, मयिलाड़तुर, तंजावुर समेत अन्य जगहों पर पर वोटिंग होगी.
Also Read-
कांग्रेस मैनिफेस्टो पर आपकी क्या राय, ई-मेल या मैसेज कर भेजें सुझाव
मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट