Adani Tempo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना में दिए गए बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. पीएम मोदी ने सवाल पूछा था कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. साथ ही अन्य राजनीतिक पार्टियां पीएम मोदी पर हमलावर हैं.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें पीएम मोदी प्राइवेट विमान पर सवार नजर आ रहे हैं. तस्वीर में जो प्राइवेट विमान दिख रहा है उसपर अडानी लिखा हुआ है. कांग्रेस ने पीएम मोदी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है ‘अडानी का टैम्पो’. कांग्रेस ने इस तस्वीर को जरिए पीएम मोदी पर जबरदस्त निशाना साधा है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसी तस्वीर को शेयर करते हुए पीएम मोदी से पूछा है, ” मोदी जी, ये अडानी (Adani) के हवाई टेम्पो में कालाधन लेकर कहाँ जा रहे हो ?
राहुल गांधी ने PM मोदी को किया चैलेंज
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी हर दिन अडानी-अंबानी के बारे में बात करते हैं, वह उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बोल रहे हैं. साथ ही राहुल गांधी ने कहा है पीएम मोदी को सीबीआई और ईडी को इनके (अडानी-अंबानी) के पास भेजना चाहिए और पूरी जांच करना चाहिए. राहुल कहते हैं कि आप घबराइये मत और सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजकर जांच कराएं.
पीएम मोदी अपने मित्रों पर ही हमलावर हैं: कांग्रेस अध्यक्ष
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. खड़गे ने कहा कि वक्त बदल रहा है. दोस्त, दोस्त ना रहा. तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान हैं.
PM मोदी ने क्या कहा है…
बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अब अंबानी- अडानी को “गाली देना” बंद कर दिया है. क्या कांग्रेस को बदले में उनसे पैसा मिला है. शहजादे घोषित करें. इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं. क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं. क्या सौदा हुआ है.
Also Read: BJP नेता नवनीत राणा के बिगड़े बोल, कहा- 15 सेकंड के लिए पुलिस हटी तो ओवैसी भाइयों को…