Akshay Bam Withdrew Nomination: चुनाव जीतने के लिए बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने पर अमादा है. भाजपा हर तरह का हथकंडा अपनाकर कैसे भी चुनाव जीतना चाहती है, भले इसके लिए ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करना पड़े या लालच देना पड़े. पहले तो बीजेपी सिर्फ विपक्ष के नेताओं को तोड़ रही है, पर अब उसने प्रत्याशियों को भी तोड़ना शुरु कर दिया है. मध्य प्रदेश में इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है, यानी वो आखिरी वक्त पर चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं. इससे इस सीट पर भाजपा की जीत का रास्ता साफ हो गया है.
चुनाव से पहले लिया नामांकन वापस
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम सोमवार को भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर अपना नामांकन वापस ले लिया. अब इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के विरोध में कोई नहीं बचा है और उनके लिए चुनाव जीतना आसान हो गया है. बता दें कि अक्षय बम अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
हुए बीजेपी में शामिल
अक्षय बम के नामांकन वापस (Akshay Bam Withdrew Nomination) लेने के कुछ देर बाद ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अक्षय का बीजेपी में स्वागत है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, “इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है.”
Also Read-