उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में ‘रोज़गार क्रांति’ का आगाज़ हो रहा है. भर्ती भरोसा’ और ‘पहली नौकरी पक्की’ गारंटी पर युवाओं का उत्साह अभूतपूर्व है. हर तरफ ‘30 लाख सरकारी नौकरियों’ और ‘1 लाख रू वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी चर्चा में है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी ही है जिसे देश भर से अलग-अलग माध्यमों द्वारा मिल रहे संदेशों ने स्पष्ट कर दिया है. नरेंद्र मोदी के ‘नौकरी खत्म करो अभियान’ से निराशा के अंधकार में डूबे युवाओं के लिए कांग्रेस की गारंटी रोशनी की किरण है. युवा अब समझ चुका है कि 10 वर्षों में भावनात्मक और बांटने वाले मुद्दों में उलझा कर नरेंद्र मोदी ने उसके भविष्य निर्माण के कीमती वर्ष बर्बाद किए हैं, जिसके कारण उनमें भारी आक्रोश है.
यह आक्रोश देश में क्रांति का रूप लेने जा रहा है जो युवा और उनके रोज़गार के बीच खड़ी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. नरेंद्र मोदी और उनका मित्र मीडिया कितना भी भटकाने की कोशिश करें, युवा प्रण ले चुका है – अब देश में ‘मन की बात’ नहीं ‘रोज़गार की बात’ होगी.