Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi in Lucknow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी का नाम लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने लखनऊ समेत देश के सात एयरपोर्ट अपने टेंपो वाले मित्र (गौतम अडानी) को दे दिया. उन्होंने आगे प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि पांच दिन पहले आपने आरोप लगाया था कि अडानी के पास काला धन है और वो टेंपो में भरकर काला धन बांटते हैं. आखिर अंबानी-अडानी के पास काला धन है तो जांच कौन करेगा? ईडी, सीबीआई भेजिए और जांच शुरु कीजिए.

वीडियो जारी कर कही ये बात

दरअसल रायबरेली में चुनावी सभा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी सोमवार (13 मई) को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर राहुल गांधी ने एक वीडियो बनाकर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. राहुल ने यह वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, अभी हम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंड किए हैं. 2020 से 2021 के बीच में ऐसे 7 एयरपोर्ट, जो हिंदुस्तान की जनता की पुंजी है, नरेंद्र मोदी ने उसे 50 साल के लिए अपने टेंपो वाले मित्र को दे दिए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि देश की संपत्ति कितने टेंपो के बदले बेची गई, क्या नरेंद्र मोदी जनता को बताएंगे?

बताए बेचे गए एयरपोर्ट के नाम

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस दौरान उन एयरपोर्ट के नाम भी गिनाए जो अडानी को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ के अलावा मुंबई, अहमदाबाद, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम जैसे जबरदस्त एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी ने रैपिड टेंपो के साथ गौतम अडानी को दे दिए. वीडियो के आखिर में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस एयरपोर्ट का भी पता लगा लीजिए और अकासा एयरवाइंस का भी पता लगा लीजिए किसकी है.


Also Read-

‘पहले देश में अंग्रेज आए थे, अब नया तानाशाह आया है…’, मल्लिकार्जुन खड़गे का PM मोदी पर हमला

क्यों है रायबरेली खास, राहुल गांधी ने खुद बतायी सच्चाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *