arvind kejriwal

arvind kejriwal

Share this news :

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते 23 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने जेल प्रशासन पर उन्हें जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इस बीच मंगलवार को आप सांसद संजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया. संजय सिंह ने बताया कि 23 दिनों के संघर्ष के बाद अब अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दिया गया है.

जेल बन चुका है यातना गृह

आप सांसद ने आगे कहा कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के लिए यातना गृह बन गया है. उन्हें जेल में जमकर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें समय पर दवाइयां नहीं दी जा रहीं हैं. पीएम मोदी चौबीस घंटे अरविंद केजरीवाल पर नजर बनाए रख रहे हैं. पीएम मोदी सिर्फ इस बात की निगरानी कर रहे कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगड़ा या नहीं.

23 दिन बाद केजरीवाल को दी गई इंसुलिन

बता दें कि मंगलवार सुबह सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें इंसुलिन दी गई. जेल जाने के बाद पहली बार उन्हें इंसुलिन दी गई है. जेल में केजरीवाल के खाने को लेकर भी विवाद बढ़ता जा रहा है. दरअसल, उनके लिए घर से खाना आता है. ऐसे में तिहाड़ के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल से जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां शुगर के 900 से 1000 मरीज हैं। हम सभी को मैनेज करते हैं.

बोलें तिहाड़ डीजी

आरोपों पर तिहाड़ डीजी ने कहा कि खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है इनका (केजरीवाल) खाना घर से आता है. ऐसे में आने में, चेक होने में और इन तक पहुंचने में अगर 5-7 मिनट लगता है, तो यह लगेग. इंसुलिन की जो बात है तो हमारे यहां 900 से 1000 लोग शुगर के मरीज हैं. मैं इन सभी लोगों को रोज मैनेज कर रहा हूं. मेरे लिए यह मुद्दा नहीं है. लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, तो मुझे इसमें शामिल नहीं होना.

Also Read: Lok Sabha Election: मुसलमानों को लेकर बुरा घिरे PM मोदी, अब शशि थरूर ने बताया नग्न सांप्रदायिक अपील

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *