Lalu Prasad Yadav: लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

Lalu Prasad Yadav: लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

Share this news :

Lalu Prasad Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मई) को पटना में आयोजित एक रोड शो में शामिल होने वाले हैं. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर उनपर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा? उन्होंने कहा कि बिहारी बुड़बक नहीं है.

क्या बोले लालू यादव?

सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि पीएम मोदी ने बोला था ना 2014 में कि चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊँगा. 10 बरस हो गए, क्या हुआ तेरा वादा? जो प्रधानमंत्री अपने वादे के अनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो. जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 10 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो. जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 100 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके. ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

‘सब कुछ गुजरात में ही किया’

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहारी बुड़बक नहीं है. बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 40 में से 39 एमपी लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में एनडीए सरकार है. फिर 5 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि 3 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाकी बचे 4 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा. ई बिहार है बिहार!


Also Read-

‘खुद के बारे में इतना बोलती हैं कि…’, बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह ने बोला हमला

Pok Protest: Pok में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, एक पुलिसकर्मी की मौत, बिजली-आटे के बढ़ते दामों से परेशान जनता सड़क पर उतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *