Arvind Kejriwal on PM Modi Age: जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो नियम बनाए हैं, जिसके तहत लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया गया, मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री उस नियम को अपने ऊपर लागू होने से नहीं रोकेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ऐसा नहीं करेंगे कि जिस नियम ने लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया उसे अपने ऊपर लागू न करें.
क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal on PM Modi Age) ने कहा, ”या तो पीएम खुद से कह दें कि वो नियम मेरे ऊपर लागू नहीं होगा, वो नियम आडवाणी जी के लिए बनाया था. मैं नहीं समझता हूं कि प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे. जाहिर तौर पर उनकी पार्टी के सारे नेता उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. मेरी गुजारिश है कि प्रधानमंत्री ये बता दें कि उनका उत्तराधिकारी कौन हैं.”
केजरीवाल की 10 गारंटी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लोकसभा चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी की घोषणा की है. इसमें पूरे देश में 24×7 बिजली और गरीबों को मुफ्त बिजली देने का वादा है. इसके अवाला देश के हर गांव, हर मोहल्ले में सरकारी स्कूल बनाकर सभी बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा. तीसरी गारंटी है बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे. देशभर में मोहल्ला क्लीनिक और मल्टी स्पेशलियटी अस्पताल बनाएंगे. चीन द्वारा कब्जा की भारत की जमीन छुड़वाने के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी.
अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटियों में 5वीं गारंटी है अग्निवीर योजना बंद करके सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा. स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक ही सभी फसलों पर MSP निर्धारित कर किसानों को फसलों का पूरा दाम दिया जाएगा. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे. बेरोजगारी खत्म करने के लिए अगले 1 साल में 2 करोड़ रोजगार देंगे. भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, BJP की वाशिंग मशीन को तोड़ेंगे. GST का आतंक खत्म किया जाएगा, GST को PMLA से बाहर किया जाएगा.
Also Read-
‘रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे’, PM मोदी के रोड शो पर लालू यादव का तंज
‘दिल साफ है तो…’, विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को दी चुनौती