Lok Sabha Election News: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, राज्य में शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें सबसे कम वोटिंग लखनऊ में हुई है, यहां 49.88 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
इसके साथ ही अमेठी में 52.68 प्रतिशत, कैसरगंज में 53.92 प्रतिशत, कौशांबी में 50.65 प्रतिशत, गोंडा में 50.21 प्रतिशत, जालौन में 53.73 प्रतिशत, झांसी में 61.18 प्रतिशत, फतेहपुर में 54.56 प्रतिशत, फैजाबाद में 57.36 प्रतिशत, बांदा में 57.38 प्रतिशत, बाराबांकी में 64.86 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत, रायबरेली में 56.26 प्रतिशत और हमीरपुर 57.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
रायबरेली में वोटर्स को मनाते दिखे बीजेपी प्रत्याशी
पांचवे चरण के मतदान के बीच रायबरेली में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा है. ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है, जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ग्रामीणों को समझाने बुझाने गांव पहुंच गए. दिनेश सिंह के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने वोट न करने के फैसले पर ही अडिग रहे.
नहीं माने नाराज वोटर्स
दिनेश प्रताप सिंह ने हाथ जोड़कर कहा मैं आपकी समस्या को सुलझाने आया था लेकिन अगर आप लोग नहीं मान रहे तो जो आपकी मर्जी हो फिर वह करें. इस तरह दिनेश सिंह नाराज ग्रामीणों को समझने में नाकाम रहे और ग्रामीण अभी भी मतदान न करने की जिद पर अड़े हैं.
Also Read: अपने ही वादों पर क्यों नहीं बोलते, बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने PM मोदी से पूछे 7 सवाल