Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव के बीच शनिवार (27 अप्रैल) को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीएम मोदी और अमित शाह के गढ़ गुजरात में पहुंची. प्रियंका गांधी ने गुजरात के वलसाड में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.
औरतें राजीव जी को डाँट देती थीं- प्रियंका गांधी
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज के दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री इतने अहंकारी हैं. कोई उनको कुछ कह नहीं सकता. उनको कैसे मालूम होगा आपकी परिस्थिति क्या है? आपके बीच तो आते नहीं हैं. लेकिन आपको याद है इंदिरा जी आती थीं. राजीव जी आते थे. मैं खुद उनके पीछे-पीछे आती थी. बच्ची थी. गांव में (राजीव) डाँट खाते थे. अमेठी की महिलाएं डाँट देती थीं. कहती थीं कि हम प्यार तो करते हैं आपसे, पर पहले हमारी सड़क बना दो.
कांग्रेस सरकार का किया जिक्र
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो मीडिया हर रोज सवाल पूछती थी. तब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की. लेकिन आज पूरी मीडिया बिकी हुई है. मीडिया को बड़े-बड़े अरबपति चला रहे हैं, जिसमें आपको सच्चाई नहीं दिखती. आपको टीवी पर सब सुंदर और चमकीला दिखता है. लेकिन हकीकत यह है कि महंगाई, बेरोजगारी के कारण लोगों की हालत खराब है. आदिवासी समाज पर लगातार अत्याचार हो रहा है, कोई आपकी बात नहीं सुनता.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हर जगह एक अंकल जी ऐसे होते हैं, जो दरबार लगाकर सबको ज्ञान देते रहते हैं. ऐसे ही अंकल जी किसी दिन कहने लगें कि सावधान हो जाओ.. कांग्रेस सरकार आएगी तो आपके गहने-मंगलसूत्र चुरा लेगी और किसी और को दे देगी. तो ये सब सुनकर आप क्या करते.. हंसते न ! आज देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर आपसे ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं.”
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट