Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सियासी माहौल गरमाया है. इस बीच पीएम मोदी सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस को लेकर तरह तरह के बयान दे रहे है. जिसपर उन्हें कांग्रेस करारा जवाब दे रही है. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के ‘बुलडोज़र’ वाले बयान पर पलटवार किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बुलडोज़र चलाना कांग्रेस का नहीं बल्कि बीजेपी सरकार का काम है.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में एक सभा संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस और एसपी की सरकार आने पर अयोध्या में राम मंदिर पर बुलडोज़र चलाया जाएगा. इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बुलडोज़र चलाना उनकी सरकार का काम है. हमने कभी बुलडोज़र नहीं चलाया. ये भगवान का मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाया जा रहा है.
भड़काने की कोशिश कर रहे PM मोदी
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे पीएम मोदी पर आरोप लगते हुए कहा कि वे लगातार लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. ये जो भड़काऊ भाषण देते हैं उस पर एक्शन होना चाहिए. चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जो चीज़ें हम नहीं कर सकते. जो चीज़ें मुमकिन नहीं हैं उनका नाम लेकर लोगों को भड़का रहे हैं. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हर चीज़ की सुरक्षा होगी. हमारी सरकार संविधान से चलेगी.
घोषणापत्र को लेकर अफवाह फैला रहे थे PM मोदी – खड़गे
खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग का घोषणापत्र बताया था लेकिन अब वह कहते हैं कि यह माओवादी घोषणापत्र है. बता दें कि यूपी के बाराबंकी में नरेंद्र मोदी ने चुनावी मंच से कहा कि सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे.
Also Read: Bibhav Kumar: बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, केजरीवाल के PA पर लगे हैं गंभीर आरोप