chaudhary birender singh joins congress

Loksabha Election 2024: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, पत्नी संग कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह

Share this news :

Chaudhary Birender Singh Joins Congress: लोकसभा चुनाव से मात्र कुछ दिन पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता मंगलवार (9 अप्रैल) को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बता दें कि बीरेंद्र सिंह ने एक दिन पहले ही बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दिया था. बीरेंद्र सिंह पीएम मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री थे.

बीरेंद्र सिंह ने सोमवार को बीेजपी से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से कहा था, ‘मैंने BJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और त्यागपत्र पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को भेज दिया है. मेरी पत्नी प्रेमलता ने भी पार्टी छोड़ दी है.”

बेटा भी हुआ पार्टी में शामिल

मालूम हो कि इससे पहले 10 मार्च को बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था. खबरों की मानें, तो कांग्रेस उन्हें हिसार से ही लोकसभा सीट दे सकती है. वहीं, सोमवार को बीरेंद्र सिंह के साथ उनकी पत्नी और हरियाणा से BJP की पूर्व विधायक प्रेमलता ने भी भाजपा छोड़ी थी. जानें कि प्रेमलता 2014-2019 तक विधायक रही थीं.

कांग्रेस से पुराना रिश्ता

चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birender Singh Joins Congress) का कांग्रेस के साथ चार दशक से अधिक पुराना रिश्ता है. हालांकि वे करीब 10 साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन अब बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस में वापसी कर ली है.


Also Read-

Lok Sabha Election: महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं से मिले राहुल गांधी, लोगों ने बताया ‘जननायक’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *