PM Modi Net Worth: पिछले 17 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति में 25 गुना की बढ़ोतरी हुई है. वहीं उनका बैंक बैलेंस 33 गुना बढ़ा है. पीएम मोदी ने 14 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी ने इस दौरान चुनाव आयोग को जो हलफनामा पेश किया, उसमें उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है. वहीं कैश की बात करें, तो पीएम मोदी के पास कुल 52 हजार रुपए कैश है.
5 साल में दोगुनी हुई संपत्ति
बात करें पिछले 5 सालों की, इस बीच में उनकी चल संपत्ति (PM Modi Net Worth) करीब दोगुनी हो गई है. अभी प्रधानमंत्री मोदी की चल संपत्ति कुल 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए है. वहीं 2019 में उनकी चल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के मुकाबले 2022-23 में पीएम मोदी की कमाई भी दोगुना बढ़ गई है. फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में पीएम मोदी की इनकम 11.14 लाख रुपए थी, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में उनकी इनकम 23.57 लाख रुपए रही.
भरा 3 लाख का इंकम टैक्स
हलफनामे में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी और बैंक इंट्रेस्ट को अपनी कमाई का जरिया बताया है. इसके अलावा उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपए का इनकम टैक्स भरा है. पिछले 15 साल से उन्होंने कोई ज्वेलरी नहीं खरीदी है. पीएम मोदी के पास 4 अंगूठी हैं.
Also Read-
चुनावी सभा में घायल हुआ बुजुर्ग, हाल जानने आधी रात को ही अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी