Congress Asks Questions to PM Modi: प्रधानमंत्री अपने ही बिछाए जाल में बुरी तरह से फंस गए हैं. अडाणी-अंबानी का नाम लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाना प्रधानमंत्री को भारी पड़ रहा है. कांग्रेस अब इस मामले को लेकर पुरी तरह से हमलावर है. कांग्रेस पीएम मोदी से सवाल कर रही है कि अगर अडानी-अंबानी टैम्पो में काल धन भर-भरकर कांग्रेस को देते हैं, तो अब तक अडानी-अंबानी पर ED, IT, CBI की जांच क्यों नहीं शुरु हुई है.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा, असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोराह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पीएम मोदी से सवाल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर अडाणी-अंबानी के पास काला धन है तो उनके यहां ED, IT, CBI का छापा डालिए और सच्चाई का पता कर लीजिए.
भूपेश बघेल ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये बयान बता रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पर उम्र का असर होने लगा है. उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि उनकी ईडी, सीबीआई पर नहीं चलती, इन सरकारी एजेंसियों पर अडाणी-अंबानी की चलती है. तभी वो शिकायत कर रहे हैं.
उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि जब पीएम मोदी को मालूम है कि अडाणी-अंबानी के यहां से टैम्पो में भर-भरकर काले धन बांटे जा रहे हैं, तो प्रधानमंत्री ने उनपर कार्रवाई क्यों नहीं की. आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब आपकी चलती नहीं है या तो उनसे डरते हैं आप. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस (Congress) का घोषणापत्र जारी हुआ है, तब से प्रधानमंत्री मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. वो कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं, तो कभी गाय-भैंस पर पहुंच जाते हैं.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने दी चुनौती
वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पीएम मोदी का ध्यान इस पर था कि कोई क्या खा रहा है, दूसरे चरण में पीएम महिलाओं को मंगलसूत्र का डर दिखाने लगे, फिर तीसरे चरण में गुजरात में बोले कांग्रेस आपका भैंस लेकर चली जाएगी. अब जब जवाब देना मुश्किल लग रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी अडाणी-अंबानी का नाम लेकर कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस को इन लोगों ने टैम्पो और बोरों में भरकर काला धन दिया है. पीएम मोदी बुरी तरह घिर चुके हैं. अब देखना होगा कि ED, इनकम टैक्स क्या करती है, प्रधानमंत्री से पूछताछ होगी या नहीं?
Also Read-
हरियाणा में गिरने वाली है BJP सरकार, कांग्रेस ने कर दी फ्लोर टेस्ट की मांग
‘हार को देख PM ने अपने जिगर के टुकड़े को कुर्बान कर दिया’, अडानी को लेकर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत