Priyanka Gandhi in Ranchi: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज कल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में बुधवार (22 मई) को वो झारखंड पहुंचीं. यहां उन्होंने पहले गोड्डा और फिर रांची में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी आदिवासी संस्कृति में रंगी दिखीं. उन्होंने झारखंड के लोकनृत्य में भाग भी लिया और महिलाओं के साथ झूमती नजर आईं.
वीडियो शेयर कर कही ये बात
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Ranchi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लोकनृत्य का वीडियो भी साझा किया. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरी दादी इंदिरा गांधी जी कहती थीं कि दुनिया में सबसे अच्छी संस्कृति आदिवासियों की है जो प्रकृति की पूजा और हर तरह से इसकी सुरक्षा करती है. आज रांची में लोकसंस्कृति के कई रंग देखने को मिले.”
‘देश में महंगाई सबसे बड़ी समस्या’
इस दौरान प्रियंका गांधी मोदी सरकार पर हमला बोलना नहीं भूलीं. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों ने जीएसटी लगाकर हर चीज महंगी कर दी है और देश की जनता की कमर तोड़ दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. आज लोग पढ़े-लिखे हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा. अगर युवाओं को रोजगार मिलता तो हम वर्क फोर्स और मैन्युफैक्चरिंग में चीन का मुकाबला कर सकते हैं. ये हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है.
Also Read-
इनकी नीतियां सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं, झारखंड में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला
दिल्ली मेट्रो में CM केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार, बैंक में करता है काम