Priyanka Gandhi In RaeBareli: यूपी में गांधी परिवार का गढ़ माना जाना वाला अमेठी और रायबरेली चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दोनों जगहों पर मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार (08 मई) को प्रियंका गांधी ने रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान प्रियंका ने रायबरेली और कांग्रेस एवं गांधी परिवार के रिश्तों पर बात की.
BJP ने लगा दी है पूरी ताकत
इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा, “राहुल गांधी को हराने के लिए BJP ने अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन वह पीछे नहीं हटे. वह लोगों को न्याय दिलाने के लिए डटे रहे हैं. उन्होंने आपको सुनने और आपकी समस्याओं को समझने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली. इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को ये याद दिलाना था कि आज देश में राजनीति की जो दिशा है, वह गलत है.”
मोदी सरकार में बेतहाशा बढ़ीं महंगाई
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं. मोदी जी के राज में इतनी महंगाई है कि मेहनत कर कमाई होने पर भी जरूरतें पूरी नहीं होती. सरकार ने आपकी मदद करने के बजाए आपको 5 किलो राशन पकड़ा दिया. खेती में भी कमाई नहीं हो पा रही क्योंकि हर चीज में GST देनी पड़ रही है.
रायबरेली से गांधी परिवार के रिश्तों पर बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां की जनता से गांधी परिवार का 103 साल पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जब रायबरेली के किसानों ने अपनी आवाज उठाने के लिए आंदोलन किया, तब मोती लाल नेहरू ने जवाहर लाल नेहरू को रायबरेली भेजा. उसी वक्त से हमारा और रायबेरली का रिश्ता जुड़ गया. प्रियंका ने अपने भाषण में इमरजेंसी के बाद भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रायबरेली सीट से हार का भी जिक्र किया.
Also Read: रातों-रात आकाश आनंद का पत्ता साफ, नहीं रहे मायावती के उत्तराधिकारी