Rahul Gandhi Gujarat Rallly: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार (29 अप्रैल) को गुजरात के पाटन में पहुंचे. यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरक्षण का मतलब है देश में पिछड़ों, गरीबों, दलितों, आदिवासियों की भागीदारी और नरेंद्र मोदी निजीकरण को अस्त्र बना कर आपसे ये हक छीन लेना चाहते हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में 1% लोग 40% धन कंट्रोल करते हैं.
‘किसान और अडानी देंगे एक जैसी GST’
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे गरीब किसान और अडानी हजार रुपए की एक शर्ट के लिए एक जैसी GST देंगे. लेकिन जहां किसानों की आमदनी कुछ हजार रुपए है, वहीं अडानी की आमदनी हजारों करोड़ों रुपए है.
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है.नरेंद्र मोदी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, बल्कि इन 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि यह 24 साल का मनरेगा का पैसा है, जो इन्होंने (मोदी सरकार) माफ किया है.
‘आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है’
इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi Gujarat Rallly) ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और RSS है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आज पहली बार BJP के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे.
Also Read-