Rahul Gandhi in Jharkhand
Rahul Gandhi in Jharkhand: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार, 7 मई को झारखंड पहुंचे. यहां सिंहभूम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि संविधान खत्म हो जाए पर हम इस संविधान को कभी खत्म नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए मैं अपनी जान दे दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये चुनाव आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के भविष्य का चुनाव है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन मिलकर संविधान की रक्षा कर रहे हैं.
हम आरक्षण की 50% लिमिट खत्म करेंगे- राहुल गांधी
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Jharkhand) ने कहा कि कांग्रेस पेसा कानून, जमीन अधिग्रहण बिल, ट्राइबल बिल लेकर आई, लेकिन BJP ने इन सभी को कमजोर किया. उन्होंने कहा कि आप किसी भी BJP नेता से पूछिए कि हम आदिवासी हैं. हमारा जल-जंगल-जमीन पर पहला हक बनता है, क्योंकि हम यहां के पहले मालिक हैं. तो BJP के नेता कहेंगे- आप वनवासी हैं, जंगल में रहिए, ऐसे सवाल मत पूछिए.. अधिकारों की बात मत कीजिए. राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण की 50% लिमिट को खत्म कर आरक्षण को बढ़ा देगी.
संविधान बदला तो क्या होगा?
राहुल गांधी ने आगे बताया कि अगर संविधान बदल गया तो देश में क्या होगा. उन्होंने कहा कि संविधान से आपको आरक्षण मिलता है. संविधान से आपको शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी मिलती है. अगर संविधान मिट गया तो दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के सारे अधिकार छिन जाएंगे. देश का सारा धन अडानी जैसे चुनिंदा अरबपतियों के हाथ में चला जाएगा. उन्होंने कहा कि अडानी की नजर आपके ‘जल-जंगल-जमीन’ पर है और नरेंद्र मोदी उसके लिए काम करते हैं.
Also Read-
“चुनाव का डेटा जारी करने में देरी क्यों”, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सहयोग दलों को लिखी चिट्ठी
‘पुराने कानूनों में बदलाव जरूरी’, दीया कुमारी के बयान को कांग्रेस ने बताया ‘संविधान विरोधी सोच’
