Rahul Gandhi vs PM Modi

Rahul Gandhi vs PM Modi

Share this news :

Rahul Gandhi vs PM Modi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बटेंगे तो कटेंगे के बाद एक नया नारा दिया है. महाराष्ट्र के धुले में चुनाव रैली के दौरान पीएम मोदी ने नया नारा देते हुए कहा कि एक हैं तो सेफ हैं. पीएम मोदी के इस नारे से एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ ऐसा ही नारा दिया था. सीएम योगी ने वाशिम में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर एक हैं तो नेक हैं और एक हैं तो सेफ हैं. बंटना नहीं है. जब भी हम बंटे थे तो कटे थे. पीएम मोदी और सीएम योगी के इन नारों पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने करारा जवाब दिया है.

राहुल गांधी ने दिया करारा जवाब (Rahul Gandhi vs PM Modi)

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं नारे पर प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने पोस्ट साझा करते हुए कहा मन की बात अब जुबान पर. बता दें कि इस पोस्ट में पीएम मोदी का अडानी प्रेम और भ्रष्टाचारियों से पीएम मोदी के करीबी रिश्ते को दिखाया गया है.

अपनी एक दूसरी पोस्ट में राहुल गांधी ने हाल ही में हुए एक रेल हादसे की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “आम लोग कब सेफ़ होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अडानी को सेफ़ करने में लगे हुए हैं. ये भयावह तस्वीर और ख़बर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है.”

खड़गे ने भी निशाने पर लिया

वहीं इसके पहले रविवार (10 नवंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी (Rahul Gandhi vs PM Modi) के इस नारे पर जमकर निशाना साधा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाविकास अघाड़ी का संयुक्त घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि, “आपने मनुस्मृति को स्वीकार करके पहले ही समाज को बाँट दिया है. अब और बाँटना चाहते हैं. कौन काटने को कहता है. आप 140 करोड़ जनता को काटेंगे.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि बाँटना नहीं है, इसीलिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी क़ुर्बानी दे दी. योगी और मोदी का नारा अलग-अलग है. मोदी कहते हैं कि ‘एक हैं तो सेफ हैं.’ हमने एकता और आज़ादी के लिए जान क़ुर्बान की है. हमारे लोगों ने लड़ा है और आजादी दिमहाराष्ट्र चुनाव से पहले NDA में फूट, आपस में भिड़े नेतालाई है. जिन्होंने आजादी दिलाई उनको ही मारने वाले लोगों में से आप हैं.”


Also Read-

महाराष्ट्र चुनाव से पहले NDA में फूट, आपस में भिड़े नेता

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *