Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार (20 मई) को पाचंवे चरण का मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी और रायबरेली सहित पूरे देश की जनता से वोट करने की अपील की है. साथ ही कहा कि पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है.

राहुल गांधी ने की ये अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “आज पांचवें चरण का मतदान है. पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है.” उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है.

‘देश में बदलाव की आंधी चल रही’

राहुल गांधी ने कहा कि युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मजदूर वाजिब मेहनताने के लिए. उन्होंने कहा कि जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है.

अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश की जनता से अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए.


Also Read-

अग्निवीर स्कीम को कूड़ेदान में फेंक देंगे, प्रयागराज में राहुल गांधी ने युवाओं से किया वादा

संविधान मंथन होने जा रहा है, प्रयागराज में अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *