यूपी के घोसी लोकसभा से एनडीए ने ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को मैदान में उतारा है. लेकिन अरविंद राजभर के नाम का ऐलान होने के साथ ही उनका विरोध देखने को मिलने लगा है. घोसी में अरविंद राजभर की विरोध की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
विरोध करने वालो में भाजपा के बागी उज्जवल मिश्रा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उज्जवल मिश्रा का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) बीजेपी के लोगों को मां बहन गाली देते हैं और कभी पिटवाने की धमकी देते हैं. उनके बेटे को जहां टिकट मिला है, घोसी की जनता जवाब देगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपाई नारे लगा रहे हैं कि “योगी से बैर नहीं , ओमप्रकाश राजभर तेरी खैर नहीं. “
आलम यह है कि बीजेपी के युवा नेता पिकअप वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर ओमप्रकाश राजभर के पुराने भाषण बजा रहे हैं, जिसमें ओपी राजभर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए विवादित बातें कहते सुने जा रहे हैं. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर, जब पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे, तब बीजेपी नेताओं को लेकर अनाब-सनाब बकते थे, जो अब उनके लिए नई मुसीबत बन गया है.
दरअसल, जो वीडियो हाल में वायरल हो रही है उसमें बीजेपी नेता कह रहे है कि जिसने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया हो, उसका हम सब कैसे समर्थन कर सकते हैं? इसलिए हम इस निर्णय का विरोध कर घोसी की जनता को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं.