Nuh Acciden

Nuh Acciden

Share this news :

Nuh Accident News: हरियाणा के नूंह में शनिवार सुबह हुए एक बस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 20 अन्य घायल हुए हैं. हादसा बस में अचानक लगने के कारण हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस में सवार आठ लोग जिंदा जल गए जबकि दो दर्जन से अधिक बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने कहा है कि बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हुए हैं. यह हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस हाइवे पर सुबह दो बजे के क़रीब हुआ है. बस में क़रीब 60 लोग थे और ये सभी चंडीगढ़ और पंजाब के निवासी हैं.

मथुरा और वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत करते हुए आग पर किसी तरह काबू पा लिया. हादसे के शिकार सभी लोग मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे.

मौके से फरार हुआ ड्राइवर भाग

इस घटना पर गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने एएनआई से कहा कि यह बेहद ही दुखद घटना है. कुछ लोग मथुरा से आ रहे थे. उस बस में आग लग गई है. आठ से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. मैं सीधा अस्पताल ही जाऊंगा. वहीं, हादसे में घायल हुई एक महिला मीना रानी ने एएनआई से कहा कि गांव वालों ने हमें बचाया. ड्राइवर भाग गया. गांव वालों ने शीशा तोड़कर हमें बचाया. 10 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: ‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’, रायबरेली में भावुक हुईं सोनिया गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *