Table of Contents
बॉलिवुड अभिनेता Saif Ali Khan पर भयानक जानलेवा हमला हुआ. 16 अक्तूबर की सुबह 2 बजे कोई अज्ञात शख्स, पहले तो सैफ के घर में चोरी से घुस आया. फिर सैफ के मेड से बहस शुरू कर दी, और जब अभिनेता सैफ अली खान दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की तो वह उनपर जानलेवा हमला किया. अब मामले को लेकर पूरे देश के हाई प्रोफाइल लोगों में एक भय का माहौल बन गया है. मामले को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि बिश्नोई गैंग भी ये हमला करा सकता है.
Saif Ali Khan लीलावती अस्पताल में भर्ती
16 अक्तूबर की सुबह करीब 2 बजे, सैफ अली खान पर जानलेवा हमला होने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें सुबह 3 बजे के करीब लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि वह खतरे से बाहर हैं. Saif Ali Khan फिलहाल लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. जहां उनके रिकवर होने का इंतजार किया जा रहा है.
Saif Ali Khan पर हुए हमले में बिश्नोई गैंग के शामिल होने का शक
Saif Ali Khan पर हमले के मामले में अब एक और नया एंगल सामने आया है. वही बिश्नोई गैंग वाला एंगल. जी हां, कुछ दिनों पहले बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जिम्मेदारी लेने वाले लोरेंश बिश्नोई गैंग का कहना था कि जिसने भी काला हिरण मारा है. वो माफी मांग ले. आपको बता दें कि काला हिरण और दो चिंकारा के शिकार के मामले में 1998 में सलमान खान और सैफ अली खान पर आरोप लगा था. जिसके बाद से ये मामला इन दोनों अभिनेताओं के लिए गले का फांस ही साबित हुआ है.
अब एक बार फिर ये मामला तूल पकड़ रहा है. Saif Ali Khan पर हमले को लेकर अब तक कुछ पता नहीं चला है. जिसकी वजह से कहा जाने लगा है कि इस मामले में भी लोरेंश बिश्नोई गैंग का ही हाथ है. हालांकि अभी ऐसा कुछ सबूत नहीं मिला है पुलिस को. लेकिन खबरों की दुनिया में इस बात की चर्चा पुरजोर हो रही है.
Saif Ali Khan का नाम आया काला हिरण और चिंकारा के शिकार मामले में
साल 1998 में अभिनेता सलमान खान, Saif Ali Khan, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में कर रहे थे. जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात, काले हिरणों के शिकार करने का आरोप लगा था. कहा जाता रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इन लोगों ने दो चिंकारा और तीन काले हिरण का शिकार किया था. इसको लेकर बिश्नोई समाज ने इन अभिनेताओं पर दो मुकदमा दर्ज कराया था.
मुकदमा लगभग 20 साल तक चला और आखिर में, यानी कि 2018 में इन सभी अभिनेताओं को आरोप से बरी कर दिया गया. हालांकि 2018 में सलमान खान के खिलाफ 5 कोर्ट ने 5 सालों की सजा सुनाई थी. लेकिन लोरेंश बिश्नोई नाम के शख्स का मानना है कि इन लोगों ने काले हिरणों का शिकार किया था. आपको बता दें कि बिश्नोई समाज में काले हिरण को पूज्य माना जाता है. जिसकी आड़ में लॉरेस बिश्नोई ने आतंक की दुनिया में नाम कमाने के लिए इन हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाना शुरू किया है.
Saif Ali Khan के लिए बुल्गारिया में जंगली सूअर का शिकार
साल 2018 में काले हिरण के शिकार से सैफ अली खान बरी हुए थे. पर दूसरी तरफ एक और विवाद उनका इंतजार कर रहा था. जी हां… साल 2018 में सैफ अली खान के लिए जंगली सूअर का शिकार करने पर बुल्गारिया सरकार ने एक्शन लिया था. मामले में इंटरपोल के आदेश से नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया था.
दरअसल, मामला ये है कि… बुल्गारिया की पुलिस ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया था, क्योंकि उसी एजेंट ने सैफ अली के लिए जंगली सूअर का शिकार किया था. एक बात बता दें कि शिकार के लिए जरूरी लाइसेंस और परमिट नहीं लिए गए थे. इसी मामले में सैफ अली खान को गवाह बनाया गया था.
खैर, बात कर लेते अब Saif Ali Khan पर हुए हमले की. देखिए मामले में बिश्नोई गैंग के अलावा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन असल माजरा क्या है, ये अभी तक सामने नहीं आया है. लेकिन एक बात तो है कि बीजेपी राज में मुंबई में कोई सुरक्षित नहीं है.
Saif Ali Khan पर उस अज्ञात शख्स ने क्यों किया हमला?
मुंबई स्थित Saif Ali Khan के घर में एक चोर घुसकर रात के 2 बजे धारदार हथियार से उनपर हमला किया है. चोर ने सैफ के शरीर पर चाकू से 6 बार हमला किया है. फिलहाल किसी को नहीं पता कि आखिर उस अज्ञात शख्स ने उनपर हमला क्यों किया. मुंबई पुलिस इस बात का पता लगा रही है. कि आखिर हमला किसने और क्यों किया है.
मुबई पुलिस का कहना है कि बुधवार की देर रात 2 बजे एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. Saif Ali Khan ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया.
Saif Ali Khan के आरोपी की मुंबई पुलिस ने कर ली पहचान
Saif Ali Khan के आरोपी को पर हुए हमले के मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है. जिसकी खोज में मुंबई पुलिस लग गई है. अब देखना होगा कि ये आरोपी कब तक में पुलिस के हत्थे चढ़ता है. फिलहाल सैफ अली खान खतरे बाहर हैं. फिलहाल वो लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं.
Also Read
Water Bomb ! क्या चीन के इस हरकत से भारत हो जाएगा बर्बाद ?
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा