Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty

Share this news :

मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (74) की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब उनकी तबियत ख़राब हुई तब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. जिसके बाद आननफानन में उन्हें शनिवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एमआरआई जांच की गई

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि मिथुन की एमआरआई जांच की गई है. फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि मिथुन यहां सोहम चक्रवर्ती की कंपनी की फिल्म शास्त्री की शूटिंग कर रहे थे. उसी समय उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनको तुरंत महानगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया.

फिलहाल उनको न्यूरो मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सजय भौमिक के अधीन भर्ती कराया गया है. उनके इलाज के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मिथुन को सीने में दर्द के अलावा कई अन्य समस्याएं भी हैं. फिलहाल उनके स्वास्थ्य की तमाम तरह की जांच की जा रही है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

बीते साल दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज मिथुन की फिल्म काबुलीवाला ने दर्शकों की काफी प्रशंसा बटोरी थी. शास्त्री फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी. इस फिल्म के जरिए मिथुन और अभिनेत्री देवश्री राय की जोड़ी करीब 16 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेगी. यह फिल्म इस साल दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज होनी है. मिथुन को हाल में पद्मभूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *