चुनावी बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को असंवैधानिक क़रार दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को सूचना के अधिकार का उल्लंघन भी बताया. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक क़रार दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नरेंद्र मोदी की भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है. बीजेपी ने चुनावी बॉन्ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था. आज इस बात पर मुहर लग गई है.
इलेक्टोरल बॉन्ड बीजेपी का स्कैम
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया था. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से कहा था इलेक्टोरल बॉन्ड बीजेपी का स्कैम है. अब इलेक्टोरल बॉन्ड पर पीएम ,वित मंत्री और जेपी नड्रडा को जवाब देना चाहिये .
कांग्रेस शुरू से इलेक्टोरल बॉन्ड योजना के खिलाफ थी. राजनीतिक दलों को मिले चंदे को लेकर लोगों को जानने का अधिकार है। एसबीआई अब तक की इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक करे. इलेक्टोरल बॉन्ड का 95% चंदा यानी 5200 करोड़ बीजेपी को मिला. इसके बदले बीजेपी ने उन कंपनियों को क्या दिया?