Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share this news :

कांग्रेस सांसद डी के सुरेश के विवादित बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. खड़गे ने साफ़ कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, देश को तोड़ने की बात करेगा, उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने गुरुवार को कहा था कि दक्षिणी राज्यों के साथ हो रहे ‘अन्याय’ को ठीक नहीं किया गया तो दक्षिणी राज्य एक अलग राष्ट्र की मांग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे खुद कहूंगा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम एक हैं. हम एक रहेंगे. इसीलिए इंदिरा गाँधी जी ने अपनी जान दी, और राजीव गाँधी जी ने अपनी जान दी. सदन में अपनी बात रखते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संविधान की धज्जियाँ कैसे उड़ाई जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार को 12 घंटों में शपथ दिलवाई गई, पर झारखंड में नये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को शपथ दिलवाने में गवर्नर ने बहुत विलंब किया.

बता दें कि, कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा कि दक्षिण भारत के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि जो पैसा दक्षिण तक पहुंचना चाहिए था, उसे डायवर्ट कर उत्तर भारत में बांटा जा रहा है. अगर इस अन्याय को दूर नहीं किया गया तो दक्षिणी राज्य एक अलग देश बनाने की मांग करने के लिए मजबूर होंगे. बीजेपी ने डीके सुरेश के बयान को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *