Rahul Gandhi on Tempo: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (22 मई) को हरियाणा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ टेम्पो की सवारी की. राहुल गांधी ने टेम्पो पर मौजूद युवाओं से उनकी समस्याओं और मुद्दों के बारे में बातचीत की. साथ ही युवाओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही वह अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे.
पार्टी ने जारी की वीडियो
कांग्रेस ने राहुल गांधी के युवाओं के साथ इस सफर का वीडियो (Rahul Gandhi on Tempo) भी जारी किया है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने लिखा, “नरेंद्र मोदी का टेम्पो- अडानी, अन्याय और भ्रष्टाचार वाला…जननायक का टेम्पो- भागीदारी, न्याय और रोजगार वाला.”
‘मेरा टेम्पो युवाओं के लिए चलता है’
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि मेरे में और नरेंद्र मोदी में यही फर्क है कि मोदी जी का टेम्पो अडानी के लिए चलता है और मेरा टेम्पो युवाओं के लिए और अग्निवीरों के लिए चलता है. वीडियो में राहुल गांधी युवाओं से बेरोजगारी पर बात करते नजर आ रहे हैं. युवा भी उन्हें अपनी समस्या बता रहे हैं.
Also Read-
मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी, विपक्ष ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, SC में सुनवाई
भगवान जगन्नाथ का अपमान कर फंसे संबित पात्रा, राहुल गांधी बोले- लंका का पतन नजदीक