Rupee against Dollar

Rupee against Dollar: मोदी सरकार में अपने ऑल टाइम लो पर पहुंचा रुपया, आम आदमी की जेब पर बढ़ी मुसीबत

Share this news :

Rupee against Dollar: शुक्रवार, 22 मार्च को डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत में भारी गिरावट आई है. रुपए की कीमत में इस ऐतिहासिक गिरावट से रूपया अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे लुढ़ककर 83.48 रुपए पर आ गया. वहीं इससे पहले रूपया का निम्नतम स्तर 83.40 था, जो 13 दिसंबर 2023 को छुआ था.

शुक्रवार की सुबह डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी 83.28 रुपये के स्तर पर खुली थी. लेकिन शाम तक इसमें भारी गिरावट आ गई. वहीं, डॉलर अन्य विदेशी मुद्राओं यूरो और पाउंड के मुकाबले मजबूत दिखाई दिया.

मोदी सरकार में आई भारी गिरावट

जब से देश में मोदी की सरकार आई, तब से रुपए की कीमत में और ज्यादा गिरावट देखने को मिला. जुलाई 2014 में डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत 60.28 रुपए थी, पर 2024 आते आते 83.48 पर पहुंच गई. यानी 10 साल के मोदी राज में भारतीय करेंसी की कीमत में डॉलर के मुकाबले 23 रूपए की गिरावट आई है.

बढ़ रही आम आदमी की मुसीबत

रूपए की कीमत (Rupee against Dollar) में गिरावट से आम आदमी की जेब पर मुसीबत बढ़ती है. इसका मुख्य कारण है कि भारत बहुत सारी चीजों के लिए आयात में निर्भर है और ज्यादातर आयात-निर्यात अमेरिकी डॉलर में ही होता है. ऐसे में अगर डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत कम होगी तो हमें बाहरी देशों से कुछ भी खरीदने के लिए अधिक रुपए खर्च करने पड़ेंगे. मोबाईल और गैजेट के सामान में महंगाई आएगी क्योंकि ये सारी चीजें हम बाहर से आयात करते हैं. साथ ही रूपए में गिरावट से देश में महंगाई और बढ़ जाएगी.


Also Read-

Arvind Kejriwal: ‘अहंकार में गिरफ्तार करवाया’, अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर पहली बार बोलीं उनकी पत्नी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *