उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा निकाली गईं कांस्टेबल के 60244 पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा दो दिन में संपन्न हो गई है. इस भर्ती के लिए अभ्यार्थियों ने दो दिन 17 और 18 फरवरी को लिखित परीक्षा दी. इस दौरान कई जिलों से पेपर लीक और सॉल्वर पकड़ने की खबरें आईं. जिसपर राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए.
सरकार वादा करे: अखिलेश यादव
इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. अखिलेश ने कहा है कि उप्र पुलिस की परीक्षा लीक होने की ख़बर के बीच सरकार ये दावा कर रही है कि सब कुछ ठीक से हुआ है. अगर ऐसा है तो सरकार वादा करे कि जितने भी लोगों के 100% नंबर आएंगे, सभी को नौकरी के लिए पात्र माना जाएगा फिर वो 1 लाख हों या 10 लाख.
बीजेपी को हार का मज़ा चखाएंगे युवा
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि एक अभ्यर्थी से एक परिवार के लगभग 5 लोग जुड़े होते हैं. इसीलिए 50 लाख अभ्यर्थियों से जुड़े परिवारों के ढाई करोड़ लोगों के साथ ये परीक्षा सरेआम धोखा है. उप्र के ये 2.5 करोड़ लोग भाजपा को हरा देंगे. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि जिस उप्र को भाजपा चुनावों के लिए सबसे सुरक्षित समझ रही है, उसी उप्र में बेरोज़गार युवक-युवती और उनके परिवार के लोग भाजपा को सबसे बड़ी और बुरी हार का मज़ा चखाएंगे.
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने एक्स पर पेपर लीक को लेकर कहा था कि सरकार बेरोजगारों के सब्र का इम्तिहान न ले. उन्होंने लिखा कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सभी सत्रों का पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ फैल रही है, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल है. पिछली अन्य परीक्षाओं की तरह इस बार भी रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक होने की जो आशंका थी वो सच होकर, समाचारों के रूप में सामने आ रही है.