Table of Contents
100 days of Modi Government: नई वाली मोदी सरकार बने आज पूरे 100 दिन हो गए हैं. ऐसे में आज इस मौके पर हम आपको मोदी सरकार के इन 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड बताते हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. आज उन्हें प्रधानमंत्री रहते हुए 100 दिन पूरे हो गए हैं.
रेल हादसे बढ़े (100 days of Modi Government)
नई वाली मोदी सरकार में हर दूसरे दिन रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं. कभी ट्रेन पटरी से उतर जाती है. तो कभी बिना ड्राइवर की ट्रेन घंटों तक पटरियों पर दौड़ती रह जाती है. बात करें दुर्घटनाओं की देश में अब तक 38 रेल दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 21 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकी 112 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लेकिन मोदी सरकार के रेल मंत्री भरे सदन में इन हादसों को छोटी-छोटी घटनाएं बताते हैं और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं.
यू-टर्न सरकार बनी मोदी सरकार
नई वाली मोदी सरकार (100 days of Modi Government) को जनता का बहुमत नहीं मिला. इसलिए गठबंधन से सरकार बनी. इस बार जनता ने विपक्ष को जबरदस्त ताकत दी. जिसका नतीजा ये हुआ कि मोदी सरकार अपनी मनमर्जी तरीके से कानून नहीं पास कर पायी. जिस भी कानून या नियम का विपक्ष और जनता ने विरोध किया, मोदी सरकार को मजबूर होकर उस फैसले को वापस लेना पड़ गया. जिसकी वजह से मोदी सरकार को विपक्ष यू-टर्न सरकार भी कहने लगा. बता दें कि मोदी सरकार ने अब तक विपक्ष के दबाव में आकर यूनिफाइ़ड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस, लेटरल एंट्री, ब्रॉडकास्ट बिल, वक्फ बोर्ड बिल और इंडेक्सेशन पर पलटी मारी है.
भ्रष्टचाार बढ़ा है
मोदी सरकार के 100 दिनों में (100 days of Modi Government) कई भ्रष्टाचार भी सामने आए हैं. सबसे बड़ा भ्रष्टाचार तो महाराष्ट्र में सामने आया. यहां के सिंधुदुर्ग जिले में एक किले में मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज कि प्रतिमा ढह गई, जिसका खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अनावरण किया था. इसके अलावा मुंबई के अटल सेतु पर उद्घाटन के 5 महीने बाद ही दरारें आ गयीं. इसका भी उद्घाटन पीएम मोदी ने ही किया था. यह सेतु 17,840 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना था.
भ्रष्टाचार के मामले यहीं नहीं रुके, इसके बाद महाराष्ट्र के समृद्धि हाईवे में भी दरारें देखने को मिलीं. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस हाईवे को बनाने में सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन यह भी सही से नहीं चला. इसके बाद अहमदाबार से भी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ. यहां के हाटकेश्वर ब्रिज को 42 करोड़ की लागत से बनाया गया था, लेकिन सिर्फ 5 सालों में ही यह जर्जर हो गया. अब इसके रिकंस्ट्रकशन में 52 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.
पिछले 100 दिनों में (100 days of Modi Government) देश में 56 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट कौलैप्स हो चुके हैं. जिसमें सड़क, एक्सप्रेसवे, हाइवे, ब्रिज, से लेकर एयरपोर्ट टूटने तक के मामले शामिल हैं. नये संसद की टपकती छत और नीचे बाल्टी में गिरता पानी विफलताओं का प्रमाण है. राम मंदिर के गर्भ गृह में टपकता पानी भी मोदी सरकार की विभलताओं को दिखाता है.
आतंकी घटनाओं में हुई वृद्धि
नई वाली मोदी सरकार में 100 दिनों में (100 days of Modi Government) देश में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अब तक 26 आतंकी हमले हुए. इन हमलों में 21 जवान शहीद हो हुए, 29 जवान घायल हुए. 15 सिविलिंयस की मौत हुई और 47 नागरिक घायल हुए हैं. लेकिन मोदी सरकार को इससे भी कोई खास मतलब है नहीं. वो जम्मू-कश्मीर में जाकर बोलते हैं कि यहां शांति आ गयी है.
पेपर लीक हुए, बेरोजगारी बढ़ी
इन 100 दिनों में कई बड़े पेपर लीक हुए हैं, जिसमें NEET परीक्षा में में धांधली, पेपर लीक, UGC NET पेपर लीक शामिल हैं. इसके अलावा CSIR NET परीक्षा और उसके बाद NEET PG परीक्षा स्थगित हो गई. इन सभी घटनाओं ने देश के युवाओं के मनोबल को तोड़कर रख दिया. मोदी सरकार के 100 दिनों में बेरोजगारी ने 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मोदी सरकार के 100 दिनों में (100 days of Modi Government) महंगाई भी बेतहासा बढ़ी है. इन 100 दिनों में टोल टैक्स 15% बढ़ा, CNG का दाम बढ़ा, कमर्शियल LPG दाम बढ़ा, आटा, दल, दूध महँगा हुआ. मिडल क्लास पर LTCG, Indexation की मार पड़ी.
SEBI अडानी महाघोटाले की नई परतें
पिछले 100 दिनों में अडानी के घोटाले एक बार फिर सामने आये हैं. इस बार तो मार्केट रेगुलेटर SEBI प्रमुख माधबी बुच के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के, कॉन्फ़्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट के, अपने पद और प्रभाव के दुरुपयोग के संगीर्ण मामले सामने आये हैं.
इसके अलावा चीन के अतिक्रमण को लेकर लद्दाख के चरवाहों के बार बार आगाह करने के बाद भी मोदी सरकार ने चुप्पी साधे रही. यहां तक कि मणिपुर पर भी पीएम मोदी ने एक बार भी कुछ नहीं कहा. मणिपुर पिछले 16 महीनों से जल रहा है. वहां हिंसा में ड्रोन, रॉकेट और RPG का इस्तेमाल हो रहा है. पिछले 2 हफ़्ते में 12 लोगों की मौत हुई है, सुरक्षा बलों पर हमला हुआ है. लेकिन नरेंद्र मोदी के पास मणिपुर जाने वक़्त नहीं है.
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा