बिहार का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. नितीश कुमार की नेतृत्व वाली NDA सरकार के साथ खेला होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि बिहार में सोमवार, 12 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बहुमत साबित करना है. इससे पहले आरजेडी (RJD) ने कहा है कि खेला बिलकुल होगा.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार में पिछले महीने 28 जनवरी को महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाया था, लेकिन अब फ्लोर टेस्ट से राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के लोग कह रहे हैं कि ‘खेला होगा.’
एकजुट हैं सभी विपक्ष के विधायक
रविवार को आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमारे सभी माननीय विधायकों ने ये इच्छा प्रकट की है कि हम लोग एक साथ रहना चाहते हैं. एकजुट होकर रहना चाहते हैं. इसमें बुराई क्या है? आज कांग्रेस के भी सभी माननीय विधायक आ जाएंगे, वो भी रहेंगे.
तेजस्वी सरकार बनानी है: मृत्युंजय तिवारी
उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट में 24 घंटे बचे हैं. 24 घंटे सब लोग साथ रहेंगे. महागठबंधन, महा मज़बूत है, महाविजय करेगा. बिहार के विधायकों ने ठाना है कि बिहार के भविष्य को बचाना है, तो तेजस्वी सरकार बनानी है और ये एनडीए की जो सरकार बनी है, इसके भविष्य का नहीं कोई ठिकाना है. जो खेला शुरू किया गया, उसका अंत होगा. खेल अभी बहुत बाकी है. कल पता चल जाएगा, ये सरकार 24 घंटे की मेहमान है.
ऑपरेशन लालटेन पड़ेगा लोटस पर भारी
तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन लालटेन, ऑपरेशन लोटस पर भारी पड़ा है क्योंकि लालटेन प्रकाश का प्रतीक है और गरीबों का बल है. कल क्या होगा, क्या नहीं होगा. ये पर्दे के पीछे रहने दीजिए, लेकिन कल बड़ा कुछ होगा. हम लोग दर्शक बनकर देख नहीं सकते हैं. कल के खेल का रोमांच बड़ा होगा. इस रोमांचक खेल में जो अंतिम गेंद में छक्का मारेगा, वो विजय होगा.
मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि बिहार में उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं.