Akhilesh yadav

Akhilesh yadav

Share this news :

Akhilesh Yadav on Encounter: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है.

क्या बोले अखिलेश यादव? (Akhilesh Yadav)

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा- भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है:

  • पहले किसी को उठाओ
  • फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ
  • ⁠फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ
  • ⁠फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ
  • ⁠विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ
  • ⁠फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ
  • ⁠फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ
  • ⁠सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और
  • ⁠जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जाँच कराकर मामला रफा-दफा करवाओ.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यूपी में हाल ही में पुलिस ने सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया. जिसके बाद सियासत गरमा गई. विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे में यह एनकाउंटर हुआ है. इस एनकाउंटर पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाया था. यूपी पुलिस पर आरोप लगा कि जाति देखकर मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ है क्योंकि उसी मामले में अन्य आरोपियों के पैर में गोली मारी गई थी, लेकिन मंगेश को सारी गोलियां पैर के उपर के हिस्से पर मारी गई थी.


Also Read-

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *