Amit Shah Insulted Konark Sun Temple: मंगलवार (22 मई) को गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा में रैली की. इस दौरान उन्होंने ओडिशा के मशहूर कोणार्क सूर्य मंदिर को लेकर विवादित बयान दे दिया. अमित शाह ने कहा कि कोणार्क सूर्य मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से फेमस हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मंदिर के साथ फोटो खिंचवाई, इसी वजह से कोणार्क सूर्य मंदिर दुनिया भर में प्रसिद्ध हुआ. अमित शाह का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बीजेपी प्रवक्ता भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताकर मुश्किलों में फंसे हुए हैं.
सुप्रिया श्रीनेत ने कसा तंज
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Insulted Konark Sun Temple) के इस बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अमित शाह के इस बयान का वीडियो पोस्ट कर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “कल इनके प्रवक्ता ने कहा प्रभु जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं. आज अमित शाह कह रहे हैं कोणार्क का सूर्य मंदिर मोदी के कारण फेमस हुआ. 1984 में ही कोणार्क मंदिर को UNESCO द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया था.”
संबित पात्रा ने किया भगवान जगन्नाथ का अपमान
बता दें कि इसके पहले बीते दिनों बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बता डाला था. जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी. हालांकि इसके बाद संबित पात्रा ने माफी भी मांगी, लेकिन इससे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा. वहीं इस बीच पीएम मोदी ने न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में मंगलवार को कह दिया है कि मैं खुद ही मानने लगा हूं कि ऊपर वाले ने मुझे किसी काम के लिए भेजा है.
पहले भी बीजेपी नेताओं ने किया है अपमान
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब बीजेपी के नेताओं ने हिंदु देवी-देवताओं को पीएम मोदी के समकक्ष कर उनका अपमान किया है. इसके पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय पीएम मोदी के भगवान राम से भी बड़े कट-आउट लगाए गए थे. इन सब के बीच ही रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने पीएम मोदी को भगवान ‘विष्णु का अवतार’ बता डाला था.
Also Read-
CM केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान
भगवान जगन्नाथ का अपमान कर फंसे संबित पात्रा, राहुल गांधी बोले- लंका का पतन नजदीक