Table of Contents
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ जवानों से भरी बस खाई में गिर गई, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए. वहीं 28 जवान घायल हुए हैं. दुर्घटनग्रस्त हुई बस विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव ड्यूटी पर बीएसएफ जवानों को ले जा रही थी, जब बडगाम जिले के वतरहाल के ब्रेल के पास खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. दूसरी तरफ घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
कांग्रेस ने जताया दुख (Jammu-Kashmir)
इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दुख जताया है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में BSF की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 जवानों के शहीद और कई जवानों के घायल होने की दुखद सूचना मिली है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं वीर जवानों के परिजनों के साथ हैं. ये देश आपके और आपके परिवारों के प्रति सदैव ऋणी रहेगा.
खड़गे ने जताई संवेदना
कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम में भयानक त्रासदी के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ, जहां चुनाव ड्यूटी के लिए ले जा रही बस के खाई में गिर जाने से 4 बीएसएफ जवानों की जान चली गई और लगभग 28 जवान घायल हो गए. बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति मिले. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
Also Read-
मोदी सरकार के 100 दिन, देखें PM की रिपोर्ट कार्ड
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा