Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईडी कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ी है. उनका शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है.
उधर, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अब पार्टी और सरकार का नेतृत्व कौन करेगा. इन सब के बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सक्रिय हो गईं हैं. सुनीता केजरीवाल एक पूर्व आईआरएस अधिकारी (1993 बैच) हैं, जो बीते कई वर्षों से एक गृहिणी का दायित्व निभा रही थीं. लेकिन, अब उनकी भूमिका में बदलाव होता दिख रहा है. वह अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. वह लगातार जनता से मुखातिब हो रहीं हैं.
आम आदमी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट
हालांकि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय को लेकर आम आदमी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. दिल्ली सरकार के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन अब जब सीएम केजरीवाल की तबियत बिगड़ गई है, ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं.
ईडी की गिरफ्त में हैं दिल्ली के CM
गौरतलब है कि बीते 21 मार्च को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी कस्टडी में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री की तबियत बिगड़ी है.