Bahraich Violence

Bahraich Violence

Share this news :

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हो गया. सार्वजनिक हिंसा में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने इलाके में तोड़फोड़ की. घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हालात पर काबू करने के लिए भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने लापरवाही बरतने के आरोप में हरदी थाने के एसओ और महसी के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.

क्या है पूरा मामला? (Bahraich Violence)

दरअसल रविवार की शाम बहराइच (Bahraich Violence) के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकल रही थी. इस दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में बवाल शुरु हुआ. देखते देखते बवाल हिंसा में तब्दील हो गया. कुछ लोगों ने छतों से पथतराव शुरु कर दिया. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की गोल लगने से मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए.

युवक की मौत के बाद पूरे जिले में बवाल शुरु हो गया. लोग सड़कों पर उतर आए. वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे और आगजनी शुरु कर दी. मामला गरमाया तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. जिले में दूसरे जगहों पर भी विसर्जन यात्रा रोक दी गई. पूरे जिले में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने मामले पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी ने अधिकारियों को उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने रविवार रात बताया कि जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना (Bahraich Violence) के बाद पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में सीसीटीवी फुटेज देख कर अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाप सख्त कार्रवाई की जाएगी.


Also Read-

रतन टाटा के लिए देश सर्वोपरि था, ये फैसले हैं सबूत

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *