Bareilly News

बीजेपी को वोट नहीं दिया तो होमगार्ड्स ने कर दी चौकीदार की पिटाई

Share this news :

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौकीदार की दो होमगार्ड्स ने मिलकर पिटाई कर दी. वजह था कि उसने बीजेपी को वोट नहीं दिया था. एसडीएम कार्यालय परिसर में दोनों होमगार्ड्स ने चौकीदार को लात-घुसों और रायफल की बटों से बुरी तरह से पीटा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरा मामला बरेली के कस्बा नवाबगंज नगर के गांव बहोरनगला का है.

क्या है पूरा मामला?

अनुसूचित जाति के वीरेंद्र कुमार थाना नवाबगंज मे चौकीदार के पद पर तैनात हैं. वीरेंद्र थाना नवाबगंज नगर (Bareilly) से सटे बहोरनगला गांव के रहने वाले हैं. चौकीदार वीरेंद्र मंगलवार को अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे थे. यहां तहसीलदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल उन्हें देख चुनावी टिप्पणी करते हुए बोले सरकार से फ्री का राशन लेते है और वोट भी नही देते.

वीरेंद्र ने जब इसका विरोध किया तो होमगार्ड जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच करने लगे, जिसके बाद चौकीदार और होमगार्ड मे मारपीट शुरु हो लगी. इसी बीच दूसरा होमगार्ड रामपाल भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद दोनों होमगार्ड्स ने मिलकर चौकीदार वीरेंद्र को तहसील परिसर मे ही लात घूसों और रायफल की बटों से पीटना शुरु कर दिया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

चौकीदार ने दोनों होमगार्ड के खिलाफ थाना नवाबगंज पुलिस और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. वीरेंद्र की तहरीर पर दोनों होमगार्ड राम पाल और वीर बहादुर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

वहीं इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला हुआ है. अनाज किसानों का उगाया हुआ, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है? इन पुलिसकर्मियों को यह हिम्मत कहां से मिली कि वे भाजपा के लठैत की तरह बर्ताव करें और हमारे दलित भाई पर इस तरह क्रूरता बरतें?”


Also Read-

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज

‘4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है’, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *