Bihar Floor Test: आज 12 फरवरी का दिन बिहार में एनडीए सरकार के लिए चुनौती वाला है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है और देखना होगा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार इस अग्निपरीक्षा में कैसे पास होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन का दामन छोड़कर एनडीए में शामिल हुए और 28 जनवरी को 128 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बना ली. इसमें बीजेपी के 78 विधायक, जेडीयू के 45 विधायक, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चार विधायक और निर्दलीय के एक विधायक शामिल हैं.
फ्लोर टेस्ट होना है आज
ऐसे में बिहार में सोमवार यानी आज फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) होना है, इससे पहले विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार भी विधानसभा पहुंच चुके हैं. पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी विधानसभा पहुंच गए हैं.आज से बिहार में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है और नीतीश कुमार को एनडीए सरकार के लिए संख्याबल साबित करना है.
शाहनवाज़ हुसैन ने दिया बड़ा बयान
इन सबके बीच सोमवार को बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि विपक्ष कुछ भी कर ले वो कुछ नहीं कर पाएगा और एनडीए की संख्या और बढ़ने वाली है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-बीजेपी और हम की एनडीए की सरकार बनेगी. हमारी संख्या जो एनडीए की वर्तमान संख्या से उससे ज़्यादा बढ़ने वाली है. विपक्ष कितना भी हंगामा कर ले कुछ भी होने वाला नहीं है.
क्या कहता है संख्याबल
जेडीयू- 45
बीजेपी- 78
हम- 04
निर्दलीय- 1
विपक्ष में-
राजद- 79
कांग्रेस- 19
लेफ्ट- 16
एआईएमआईएम- 1