Table of Contents
Illegal Casino in Meerut: मेरठ जिले से बीजेपी नेता को लेकर खुलासा हुआ है. दरअसल मेरठ के गढ़ रोड पर स्थित होटल हारमनी इन में बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा चोरी से कसीनो चलाते पकड़े गए हैं. पुलिस की छापेमारी में यहां कई लड़कियां भी पायी गई हैं. पुलिस ने बताया कि इस होटल में करोड़ों रुपए के जुए खेले जा रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो 3 सीओ की टीम ने सोमवार को आधी रात में होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल के पहले फ्लोर पर कसीनो चलाते हुए पाया गया, जहां शहर के कई रईसजादे जुआ खेलते हुए मिले.
पुलिस ने किया गिरफ्तार (Illegal Casino in Meerut)
पुलिस ने होटल के मालिक और भाजपा के पूर्व महानगर कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोगों में कुछ लड़कियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये लड़कियां कसीनो में वेट्रेस का काम कर रही थीं. साथ ही पुलिस ने यहां से बड़ी तादात में कसीनो खेलने का सामान और पैसा बरादम किया है. पुलिस अब कसीनो में दाव लगाने वाले लोगों की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है. पुलिस ने बताया कि बड़ी मात्रा में कॉइन पकड़े गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ है.
कई धाराओं में मामला दर्ज
इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, “नौचंदी थाना क्षेत्र में होटल हारमनी इन में भारी एंट्री फीस लेकर अवैध कसीनो (Illegal Casino in Meerut) चलाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर इसमें तीन सीओ की टीम बनाई गई. वहां पर जब छापेमारी की गई तो सूचना सही पाई गई. इसमें होटल मालिक और संचालक सहित आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. होटल में अवैध रूप से कसीनो खिलाए जाने और गैंबलिंग व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. होटल की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जब्त की है.”
Also Read-
कानपुर में दरोगा ने बरामद करने के बाद की लड़की से छेड़खानी, हुए सस्पेंड
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा