Mumbai Mosque News

Mumbai Mosque News

Share this news :

Mumbai Mosque News: मुंबई के धारावी (Dharavi) में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ने को लेकर इलाके में तनाव फैल गया है. मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ने के लिए आए बीएमसी के अधिकारियों को काम करने से रोका जा रहा है. जब बीएमसी के अधिकारी अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंचे तब भीड़ ने हंगामा कर दिया. लोग रास्ते पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. लोगों ने गुस्से में बीएमसी की एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया है. हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

इलाके में तनाव (Mumbai Mosque)

धारावी में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. पुलिस अधिकारी बीएमसी अधिकारियों के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. वहीं इस बीच घटनास्थल से अलग-अलग वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें सड़कों पर इकट्ठी हुई भारी भीड़ देखी जा सकती है. वीडियो में लोग नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सड़कों पर भारी भीड़ जमा है. लोगों के बीच धक्का-मुक्की होती भी देखी जा सकती है. उन्हें संभालने के लिए पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है.

इलाके में भीड़ इकट्ठी होने की वजह से ट्रैफिक भी लग गया है. पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. उनसे अपील की जा रही है कि जो वाहन ट्रैफिक में फंसे हैं उन्हें निकलने दिया जाए. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे वाहनों को नुकसान ना पहुंचाएं. शांति से बैठकर बात करने की अपील की गई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल मुंबई के धारावी (Mumbai Mosque) में महबूब सुबहानि नाम की एक पुरानी मस्जिद है, जो करीब 25 साल पुरानी है. बीएमसी ने इस मस्जिद को अनाधित बताया है. इस मस्जिद को दो साल पहले नोटिस भी भेजा गया था. उस समय मामले का हल नहीं निकल पाया था. अब बीएमसी इसे आज गिराने वाली है. लेकिन बीएमसी के अधिकारियों के कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम समाज के लोग कल रात से सड़कों पर आ गए और पूरा रास्ता जाम कर दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है और इस पर कार्रवाई गलत है.


Also Read-

जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी बस, 4 जवान शहीद, 28 घायल

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *