Budget 2024

'मोदी जी, आपकी नाकामियों की लिस्ट बहुत लंबी है'

Share this news :

Budget 2024: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद अब सबकी निगाहें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर टिकी हैं. लेकिन उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता को मूल मुद्दों से दूर रखने के लिए पीआर का इस्तेमाल करती है. पीएम मोदी को देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, असमानता और बुनियादी आर्थिक जैसे मुद्दों पर भी गौर कीजिए. आपकी नाकामियों की लिस्ट बहुत लंबी है.

MSP का वादा झूठा निकला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा लिखा, ‘देश की जनता को बेरोजगारी, महंगाई और असमानता के गर्त में धकेल कर आपकी सरकार ने करोड़ों लोगों का जीवन उजाड़ा है. आने वाले बजट के लिए जब आप कैमरे की छाया में बैठकें कर रहें हैं, तो देश के इन मूल आर्थिक मुद्दों पर भी गौर कीजिए. आपकी नाकामियों की लिस्ट बहुत लंबी है. देश में 9.2% बेरोजगारी दर की वजह से युवाओं का भविष्य शून्य की ओर ताक रहा है. 20-24 वर्ष की आयु के लोगों के लिए, बेरोजगारी दर बढ़कर 40% हो गई है, जो युवाओं के बीच नौकरी के बाजार में गंभीर संकट को उजागर करती है. किसानों की आय दोगुनी करने व लागत 50% MSP का वादा झूठा निकला है.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पोस्ट में बताया, ‘हाल ही में 14 खरीफ फसल के MSP पर मोदी सरकार ने फिर ये साबित कर दिया कि उसे स्वामीनाथन रिपोर्ट की MSP की सिफारिश को केवल चुनावी झुनझुने की तरह इस्तेमाल करना है. जिन 7 PSUs में ज़्यादातर सरकारी हिस्सेदारी बेची है, उनमें 3.84 लाख सरकारी नौकरियां छीनी है! इससे SC, ST, OBC, EWS आरक्षित पदों की नौकरियां भी छिनी है. 2016 से अब तक जो आपने 20 टॉप PSUs में थोड़ी हिस्सेदारी बेची है, उसमें 1.25 लाख लोगों की सरकारी नौकरियाँ गई है. GDP के प्रतिशत के रूप में Manufacturing UPA के कार्यकाल में 16.5% से गिरकर मोदी सरकार के दौरान 14.5% हो गया है!

निवेश में आई जबरदस्त गिरावट

उन्होंने कहा, प्राइवेट निवेश में भी पिछले 10 वर्षों में जबरदस्त गिरावट आई है. नई निजी निवेश योजनाएं, जो GDP का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, अप्रैल से जून के बीच 20 साल के निचले स्तर पर गिरकर केवल ₹44,300 करोड़ रह गईं. पिछले साल इस अवधि में ₹7.9 लाख करोड़ का निजी निवेश हुआ था. महंगाई का तांडव चरम पर है.आटा-दाल-चावल, दूध-चीनी, आलू-टमाटर-प्याज, खाने-पीने की सभी ज़रूरी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. नतीजा ये है कि परिवारों की घरेलू बचत 50 वर्षों में सबसे कम स्तर पर है.आर्थिक असमानता 100 वर्षों में सबसे ज्यादा है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘ग्रामीण भारत में वेतन की बढ़ोतरी नेगेटिव पर है. ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह मई में 6.3% से बढ़कर अब 9.3% हो गई है. मनरेगा में कार्यरत मजदूरों के औसतन दिन कम हुए हैं. मोदी जी, 10 साल हो गए, आपने अपने PR का इस्तेमाल कर सरकार को जनता के मूल मुद्दों से दूर रखा. पर जून 2024 के बाद अब ऐसा नहीं चलेगा, जनता अब हिसाब माँग रही है. देश की अर्थव्यवस्था से मनमाना खिलवाड़ अब बंद होना चाहिए !’


Also Read-

बुलडोजर ‘इंसाफ’! ‘5 सालों में डेढ़ लाख घरों पर चला बुलडोजर, 7 लाख लोग हुए बेघर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *