एक तरफ लोकसभा चुनाव करीब है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हरियाणा में बड़ा झटका लगता दिख रहा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की माने तो हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया है. इस बीच CM मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को सीएम बना सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो मनोहर लाल खट्टर के साथ सभी मंत्रियों ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आधे घंटे बाद विधायक दल बैठक होने वाली है, जिनमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा.
जेजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, जिससे तीन विधायकों के गायब होने की खबर है. बरों की माने तो मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद अब नायब सिंह सैनी के नाम पर सहमति बनती दिख रही हैं. ऐसे में नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री (CM) बन सकते हैं. नायब सिंह सैनी राज्य बीजेपी के अध्यक्ष हैं और कुरुक्षेत्र से सांसद हैं. नई सरकार का आज ही शपथ हो सकता है.
कांग्रेस ने कसा तंज
बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटने पर विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने भी बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटने तंज कसा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2019 में जो सरकार बनी थी, वो स्वार्थ में बनी थी. स्वार्थ में गठबंधन अलग करने का भी समझौता हो चुका है.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज की घटनाक्रम पर मैंने 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था. मैंने प्रदेश वासियों को बता दिया था कि BJP-JJP में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है. और इस बार BJP के इशारे पर JJP और INLD वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आयेंगे.
Also Read-