Congress Social Media

Congress Social Media हुआ इतना तेज, रेल मंत्रालय जवाब दे-देकर परेशान

Share this news :

Congress Social Media: कांग्रेस सोशल मीडिया ने मोदी सरकार के सारे मंत्रालयों की हालत खराब करके रखी है. चाहे वो रेल मंत्रालय हो या गृह मंत्रालय. कांग्रेस हर जरूरी मुद्दों को उठाती है और मोदी सरकार के मंत्रालय उसका जवाब देने में व्यस्त रहते हैं. रेल मंत्रालय को ही देख लीजिए, आज भी रेल मंत्रालय ने कांग्रेस के ट्वीट का जवाब दिया है. दरअसल आज यूपी के रायबरेली में एक मालगाड़ी इंजन से टकरा गई, जिसमें लोको पायलेट समेत कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. कांग्रेस ने इस घटना को उठाया और इसपर ट्वीट किया.

रेल दुर्घटनाओं पर क्या बोली कांग्रेस? (Congress Social Media)

कांग्रेस ने सोशल मीडिया (Congress Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “रील मंत्री जी, एक और छोटी घटना हो गई है. इस बार यूपी के रायबरेली में ये छोटी घटना हुई है. लोको पायलट और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए…”

कांग्रेस के ट्वीट देखकर रेल मंत्रालय परेशान हो गया. रेल मंत्रालय ने ट्वीट का जवाब देकर झूठ बोल दिया. पार्टी के ट्वीट का जवाब देते हुए रेल मंत्रालय ने कहा, “देश को गुमराह मत करें. न तो इंजन और न ही ड्राइवर भारतीय रेलवे का है. कृपया रेलवे परिवार को हतोत्साहित करना बंद करें.”

पिछले 10 सालों में हुए रेल हादसों के आंकड़े (Train Accident in 10 Years) –

  • 2014, 3 हादसे, 49 मौतें
  • 2015- 7 हादसे , 113 मौतें
  • 2016- 8 हादसे, 155 मौतें
  • 2017- 8 हादसे, 67 मौतें
  • 2018- 5 हादसे, 71 मौतें
  • 2019- 5 हादसे, 7 मौतें
  • 2020- 2 हादसे, 19 मौतें
  • 2021- 4 हादसे, 2 मौतें
  • 2022- 3 हादसे, 9 मौतें
  • 2023- 18 हादसे, 349 मौतें
  • 2024 (17 जून) तक- 2 हादसे, 17 मौतें

Also Read-

Fact Check: BJP ने राहुल गांधी को लेकर फिर बोला झूठ, जानें सच्चाई

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *