Congress Leader Rahul Gandhi

Congress Leader Rahul Gandhi

Share this news :

Congress will Review Haryana Defeat: कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई अप्रत्याशित हार की समीक्षा कर रही है. हार के कारणों पर चर्चा के लिए पार्टी की केंद्रिय नेतृत्व ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कई प्रमुख चेहरे गायब रहे. पार्टी की इस मीटिंग में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान नहीं पहुंचे. जिसके बाद राहुल गांधी गुस्सा हो गए. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि लोगों ने निजी हित को पार्टी के हित से ऊपर रखा. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमिटी गठित करेगी.

खड़गे के घर बुलाई गई बैठक (Congress)

हरियाणा चुनाव में हुई हार की समीक्षा के लिए गुरुवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद वरिष्ठ नेता और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित हैं. एग्जिट पोल और चुनाव के रिजल्ट में जमीन आसमान का अंतर है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने चुनाव परिणाम से जुड़े अलग-अलग वजहों की चर्चा की है. चुनाव आयोग से लेकर आपसी मतभेद पर भी बात हुई जिसके ऊपर हम आगे और कार्रवाई करेंगे.

हार को गंभीरता से लिया जा रहा- अशोक गहलोत

वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता अशोक गहलोत ने इसपर कहा, “इस हार को गंभीरता से लिया जा रहा है. क्योंकि मीडिया, वहां की जनता एक स्वर में कह रही थी कि सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. इसके बावजूद ऐसा क्या हुआ कि नतीजे उसके उलट आए. आज इसपर गंभीरता से बैठक में चर्चा की गई. इसके कारण के तह तक जाना जरूरी है. EVM और कई तरह की आशंका हमारे कार्यकर्ताओं और लोगों के मन में है। कल हमने चुनाव आयोग से मुलाकात भी की है.”


Also Read-

एक और सहयोगी दल ने कर दी जातीय जनगणना की मांग, बढ़ी BJP की टेंशन

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *